Breaking News

ईरान के परमाणु स्थलों को नहीं पहुंचा कोई नुकसान, संयुक्त राष्ट्र ने की पुष्टि, दोनों पक्षों से संयम बनाए रखने का किया आग्रह

संयुक्त राष्ट्र परमाणु निगरानी संस्था ने पुष्टि की कि मध्य पूर्वी क्षेत्र में हालिया हमले के बाद ईरान में परमाणु सुविधाएं अछूती रह गईं। गुरुवार देर रात से खबरें आने लगीं कि इजरायल ने ईरान के खिलाफ जवाबी हमला शुरू कर दिया है। इस्फ़हान में एक प्रमुख ईरानी हवाई अड्डे के पास कई विस्फोटों की आवाज़ सुनने के बाद यह घटना चिंता का विषय बन गई। इसके जवाब में ईरान ने वायु रक्षा बैटरियां निकाल दीं और देश के कई हिस्सों में उड़ान संचालन बंद कर दिया। यह हमला ईरान द्वारा इजरायली क्षेत्र पर मिसाइलों और ड्रोनों की बौछार शुरू करने के कुछ दिनों बाद हुआ। दमिश्क में ईरान के दूतावास पर विनाशकारी हमले के बाद ईरान और इज़राइल के बीच चल रही उथल-पुथल बढ़ने लगी। आरोप था कि इस घटना के पीछे इजराइल का हाथ था।

इसे भी पढ़ें: 120 घंटे का इंतजार, फिर इजरायल का पलटवार, परमाणु संयंत्र और यूरेनियम प्रोग्राम वाले शहर इस्फहान को ही क्यों बनाया निशाना?

IAEA ने आश्वासन दिया कि ईरान की परमाणु सुविधाएं सुरक्षित
रिपोर्टें सामने आने के कुछ घंटों बाद, संयुक्त राष्ट्र निगरानी संस्था, अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने स्पष्ट कर दिया कि ईरान की परमाणु सुविधाएं सुरक्षित हैं। आईएईए के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने दोनों पक्षों से अत्यधिक संयम बनाए रखने का आग्रह किया। अंतर्राष्ट्रीय निकाय ने एक्स पर लिखा, जिसे औपचारिक रूप से ट्विटर के नाम से जाना जाता है, “आईएईए पुष्टि कर सकता है कि ईरान के परमाणु स्थलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें: Emergency Meeting On Israel attack: एयर डिफेंस एक्टिव, हमले के बाद ईरान की आपात बैठक, अमेरिका को थी पहले से इजरायली अटैक की जानकारी

 परमाणु संयंत्र और यूरेनियम प्रोग्राम वाले शहर को इजरायल ने बनाया निशाना
इजरायल ने ईरान पर एयरस्ट्राइक कर उसके इस्फहान शहर को निशाना बनाया है। ईरान का रणनीतिक तौर पर अहम शहर है। इस शहर में ईरान के न्यूक्लियर प्लांट हैं। ईरान का सबसे  बड़ा यूनेनियम प्रोग्राम इसी जगह से चलाया जा रहा है। इस्फहान ईरान का रणनीतिक तौर पर अहम शहर है। जिस पर इजरायल की तरफ से अटैक किया गया है। ईरान के सैन्य अनुसंधान भी यहां पर मौजूद हैं।

Loading

Back
Messenger