North Korea ने अपने पूर्वी जलक्षेत्र में दागी एक बैलिस्टिक मिसाइल : South Korea
सियोल । उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र में एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी। दक्षिण कोरिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। दक्षिण कोरिया ने कहा कि उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल दागने की यह नयी घटना है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइल सोमवार को दागी गयी लेकिन उन्होंने यह जानकारी देने से इनकार कर दिया कि मिसाइल कितनी दूरी तक गयी।
उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के साथ जारी गतिरोध के बीच अपनी सैन्य क्षमताओं में विस्तार करते हुए हाल के महीनों में हथियारों के परक्षीण की अपनी गति को और तेज कर दिया है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को पश्चिमी तटीय इलाके में नयी विमान रोधी मिसाइल और शनिवार को बहुत बड़ी क्रूज मिसाइल का परीक्षण करने की घोषणा की थी। दक्षिण कोरियाई सेना ने सोमवार को कहा कि उसे इस बात के सबूत मिले हैं कि उत्तर कोरिया अपने दूसरे जासूसी उपग्रह प्रक्षेपण की तैयारी में जुटा है, लेकिन ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि प्रक्षेपण होने वाला है।