Breaking News

North Korea ने लंबी दूरी की मिसाइलों का किया परीक्षण, मारक क्षमता दो हजार किलोमीटर

उत्तर कोरिया ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी जवाबी और रणनीतिक हमले की क्षमताओं को बढ़ाने के मकसद से लंबी दूरी की क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया। दक्षिण कोरिया और जापान पर रणनीतिक दबाव बनाने के लिए उत्तर कोरिया का यह नवीनतम परीक्षण है।

दक्षिण कोरिया की सेना ने पश्चिमी तटीय क्षेत्र में उत्तर कोरिया की ओर से कई क्रूज मिसाइलें दागने का पता लगाया था, इसके एक दिन बाद ही उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया में यह खबर आई।

उत्तर कोरिया की ओर से इस माह यह तीसरा प्रक्षेपण है।
उत्तर कोरिया की ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने कहा मंगलवार को जिस हथियार का परीक्षण किया गया वह ‘हवासल-2’ था और इस प्रक्षेपण से पड़ोसी देशों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है।

हालांकि खबर में यह नहीं बताया कि कितनी संख्या में मिसाइल दागी गईं या उनका निशाना किस तरफ था।
उत्तर कोरिया ने पहले बताया था कि ‘हवासल-2’ परमाणु क्षमता वाला हथियार है और इसकी मारक क्षमता दो हजार किलोमीटर तक है, जिससे वह जापान में अमेरिकी सैन्य अड्डे को निशाना बनाने में सक्षम बन गया है।

Loading

Back
Messenger