Breaking News

Hezbollah की कमान संभालना मतलब मौत को गले लगाना जैसा, Nasrallah की मौत को हफ्ता भी नहीं बीता और मारा गया नया चीफ!

हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह की मौत को अभी हफ्ता भर भी नहीं बीता है। जुमे के दिन प्रार्थना सभा भी आयोजित नहीं हुई थी। तभी एक और खबर आ गई। हिजबुल्ला के नए चीफ की मौत की खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है कि हिजबुल्ला के नए चीफ पर भी इजरायल ने उसी तरीके से हमला किया जिस तरह हसन नसरल्लाह पर किया था। सात दिन भी नहीं हुए और खबर आ रही है कि हिजबुल्ला के नए चीफ पर जोरदार हमला हुआ है। हालांकि किसी की भी तरफ से हाशेम सफीद्दीन की मौत को लेकर पक्की की खबर नहीं आई है। हसन नसरल्लाह के मारे जाने के बाद हिजबुल्लाह के नए चीफ यानी इस संगठन के नए कमांडर हिज्बुल्लाह की एग्जिक्यूटिव काउंसिल का चीफ हाशेम साफीद्दीन को बनाए जाने की खबर सामने आई थी। 

इसे भी पढ़ें: क्या है इजरायल का ‘पुतिन’ वाला प्लान? दक्षिणी लेबनान के लगभग 30 गावों को इलाका छोड़ जाने का अल्टीमेटम

इस खबर के कुछ ही दिन गुजरे थे कि अब इजरायल ने हाशेम साफीद्दीन को निशाना बनाकर जोरदार हमला किया। हालांकि अभी ये साफ नहीं हुआ है कि इस हमले में वो बच गए हैं या मारे गए हैं। लेबनानी मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए इजरायल ने दावा किया कि आईडीएफ ने कथित तौर पर बेरूत के दहिम में हाशेम साफीद्दीन को मारने की कोशिश की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये हमला नसरल्लाह को मारने वाले हमले से कहीं ज्यादा बड़ा था। यानी जिस तरह का हमला नसरल्लाह को मारने के लिए किया गया उससे भी ज्यादा घातक अटैक साफीद्दीन के लिए किया गया। 

इसे भी पढ़ें: नसरुल्लाह के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 8 लोग जेल भेजे गए

द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार आधी रात में इजरायल ने बेरूत पर भीषण हमलों को अंजाम दिया था। इससे जुड़ी कई तस्वीरें भी सामने आई। कहा जा रहा है कि साफीद्दीन इस वक्त एक अंडरग्राउंड बंकर में हिजबुल्ला के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहा है। हिजबुल्ला के नए चीफ की क्या हालत है इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। इजरायल द्वारा नसरल्लाह को मारे जाने के बाद से ये इस क्षेत्र में की गई सबसे भीषण बमबारी बताई जा रही है। 

 

Loading

Back
Messenger