Breaking News

Sweden में इजराइली दूतावास में मिली वस्तु की आतंकवाद के नजरिये से हो रही है जांच

स्वीडन की आतंरिक सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को कहा कि वह इस सप्ताह की शुरुआत में स्टॉकहोम स्थित इजराइली दूतावास में मिली एक खतरनाक वस्तु की आतंकवाद के संभावित खतरे के नजरिये से जांच कर रही है।

स्वीडन की इस आतंरिक सुरक्षा एजेंसी को एसएपीओ के नाम से जाना जाता है। एसएपीओ ने कहा कि उसने स्टॉकहोम पुलिस से इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।

एजेंसी ने हालांकि यह खुलासा नहीं किया है कि बुधवार को इजराइली दूतावास के परिसर में वास्तव में क्या पाया गया था।
स्वीडन की मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इजराइली दूतावास में बरामद की गयी वस्तु एक ग्रेनेड था। यह ग्रेनेड इजराइल के राजनयिक मिशन की बाड़ के पास पाया गया, जो स्टॉकहोम के पूर्वी भाग में स्थित है।

Loading

Back
Messenger