Breaking News

उत्तरी Iraq से तेल निर्यात बहाल करने पर अधिकारियों के बीच करार पर बनी सहमति

इराक की केंद्र सरकार और अर्ध-स्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र के अधिकारियों के बीच उत्तरी इराक से पाइपलाइन के जरिए तुर्की को तेल निर्यात बहाल करने को लेकर मंगलवार को करार पर अंतिम रूप से सहमति बनी।
इराक के प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी और अर्ध-स्वायत्त कुर्दिश क्षेत्र के प्रधानमंत्री मसरूर ने बगदाद में संवाददाता सम्मेलन में इस करार की घोषणा की।
सुदानी ने कहा, ‘‘इस क्षेत्र के तेल का निर्यात रोकने से इराक को राजस्व नुकसान होता है।’’

उन्होंने कहा कि सरकार तेल और गैस के निर्यात से होने वाली कमाई के बंटवारे को लेकर एक संघीय कानून बनायेगी।
बरजानी ने एक बयान में कहा कि वैसे तो यह करार अस्थायी है लेकिन यह इरबिल और बगदाद के बीच‘लंबे समय से चल रहे विवाद को खत्म करने की दिशा में एक अहम कदम है और इसने ‘‘राष्ट्रीय तेल एवं गैस कानून को आखिर तौर पर मंजूरी देने के लिए सकारात्मक एवं सुरक्षित माहौल बनाया’ है।

कुर्दिश अधिकारियों ने कहा कि इस करार से मंगलवार से ही निर्यात शुरू हो जाएगा।
पिछले महीने इराक ने पाइपलाइन के जरिए लाखों बैरल तेल भेजना बंद कर दिया था। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय वाणिज्य मंडल ने कुर्दिश क्षेत्रीय सरकार द्वारा तेल का स्वतंत्र रूप से निर्यात किये जाने पर पुराने विवाद में इराक के पक्ष में फैसला दिया था। बगदार और इरबिल के बीच सालों से तेल राजस्व को लेकर विवाद रहा है।

Loading

Back
Messenger