Breaking News

PM Modi in BRICS Summit: वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र, ब्रिक्स में बोले पीएम मोदी- लोगों के आपसी संबंध मजबूत कर रहे हैं

ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसने शानदार और लंबी यात्रा की है। लोगों के आपसी संबंध मजबूत कर रहे हैं। अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर जोर दे। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिक्स को एक फ्यूचर रेडी ऑर्गेनाइजेशन बनाने के लिए हमें अपनी सोसाइटी को फ्यूचर रेडी बनाना होगा। इसमें टेक्नोलॉजी की अहम भूमिका रहेगी। भारत में हमने दूर-सूदूर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए दीक्षा यानी डीजिटल इंफ्रस्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म बनाया है। साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों के बीच इनोवेशव को बढ़ावा देने के लिए हमने देशभर में 10 हजार अटल लैब्स बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें: बोर्ड परीक्षाओं पर सरकार का बड़ा फैसला, साल में दो बार होगी आयोजित, 11वीं-12वीं में पढ़ाई जाएंगी दो भाषाएं

पीएम मोदी ने कहा कि भाषा संबंधी बाधाओं को हटाने के लिए भारत में एआई बेस लैंग्वेंज प्लेटफॉ़र्म भाषणिका इस्तेमाल किया जा रहा है। वैक्सीनेशन के लिए कोविन प्लेटफॉर्म बनाया गया है।  डीजिटल प्लेटफॉर्म पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर यानी इंडिया एस्टेक के माध्यम से पब्लिक सर्विस डिलिवरी को रिवाल्यूशनराइज किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की दिशा में कदम, G20 समिट से ठीक पहले जकार्ता क्यों जा रहे पीएम मोदी?

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुतिन ने लिया हिस्सा 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के खुले पूर्ण सत्र में हिस्सा लिया। अगले साल रूस ब्रिक्स की अध्यक्षता ग्रहण करेगा। हमारी अध्यक्षता में हमारे निम्नलिखित आदर्श वाक्य होंगे- वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना; हमारी लगभग 200 राजनीतिक, आर्थिक और सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना है; ब्रिक्स शिखर सम्मेलन अक्टूबर 2024 में कजान शहर में होने वाला है।  

Loading

Back
Messenger