Breaking News

Texas Gun Violence । मुठभेड़ में एक पुलिस अधिकारी की मौत, एक अन्य घायल, हमलावर मारा गया

टेक्सास (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास में हुई गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई, दूसरा अधिकारी घायल हो गया और मुठभेड़ में हमलावर मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अंतरिम पुलिस प्रमुख रोबिन हैन्डरसन के मुताबिक, शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ के बाद ऑस्टिन में स्थित एक घर से दो अन्य लोगों के शव भी मिले हैं।
 

इसे भी पढ़ें: रूस को अन्य देशों को धमकाने से रोकने के लिए यूक्रेन को हथियार देते रहना जरूरी:लातविया के राष्ट्रपति

हैन्डरसन ने कहा कि तड़के तीन बजे एक महिला ने फोन कर बताया था कि उसपर चाकू से वार किए जा रहे हैं जिसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अधिकारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति उस घर से बाहर निकल गया था और पुलिस को बताया कि वहां मौजूद व्यक्ति चाकू से लैस है।
 

इसे भी पढ़ें: दारफुर शहर पर हमले में सूडान के 800 से अधिक लोगों की मौत : United Nations

हैन्डरसन ने बताया कि पुलिस इसके बाद घर में घुसी तो गोलीबारी होने लगी, जिसपर अधिकारियों ने जवाबी गोलीबारी न कर ‘स्वाट’ टीम को बुलाया। उन्होंने बताया कि ‘स्वाट’ टीम ने पीड़ितों को बचाया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में दो अधिकारियों और संदिग्ध को गोली लगी। हैन्डरसन ने बताया कि संदिग्ध की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों अधिकारियों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई तथा दूसरे अधिकारी की हालत स्थिर है।

Loading

Back
Messenger