Breaking News

बांग्लादेश में जारी राजनीतिक अस्थिरता दुर्भाग्यपूर्ण : गजेन्द्र सिंह शेखावत

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि भारत अपनी सीमाओं की रक्षा करने और बांग्लादेश की स्थिति का देश में कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ने से रोकने में सक्षम है।

शेखावत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे पड़ोस में राजनीतिक अस्थिरता व्याप्त है। एक चुनी हुई सरकार को इस तरह से गिरा दिया गया। मेरा मानना ​​है कि एक व्यक्ति सब कुछ चुन सकता है, लेकिन पड़ोसी नहीं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार वहां की स्थिति के प्रति बेहद सतर्क है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वहां की परिस्थितियों का कोई बुरा प्रभाव हम पर न पड़े।’’

शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं तथा देश में स्थिरता और शांति है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है, जबकि नक्सलवाद देश के चार जिलों तक सीमित हो गया है। देश में शांतिपूर्ण माहौल स्थापित हो चुका है और हम देश के हितों से समझौता किए बिना देश के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Loading

Back
Messenger