Breaking News

पाक सीएए ने ईसाई महिला को ईशनिंदा में फंसाने की धमकी देने वाले कर्मी को किया निलंबित

पाकिस्तान के नागरिक विमानन प्राधिकरण (सीएए) ने कराची के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो क्षेत्र में पार्किंग विवाद के दौरान एक महिला ईसाई सुरक्षाकर्मी को ईशनिंदा मामले में फंसा देने की कथित रूप से धमकी देने को लेकर एक कर्मी को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के लिए एक समिति बनायी है।
इस घटना के वीडियो फुटेज के अनुसार जब इस महिला सुरक्षा अधिकारी ने बिना वाहन पास के अपने एक परिचित की गाड़ी वहां खड़ी करवाने पर एक व्यक्ति को फटकार लगायी थी, तब यह विवाद उत्पन्न हुआ था।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें यह व्यक्ति महिला अधिकारी को धमकी दे रहा है कि वह उसके विरूद्ध ईशनिंदा मामला दर्ज करवा सकता है।
वह यह कहते हुए धमकी देता है, ‘‘जिसे चाहो, बुला लो, यदि मुझपर पागलपन सवार हो गया तो मैं टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा… यहां से चले जाओ।’’
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद सत्तारूढ़ दल के शीर्ष नेतृत्व ने इसका संज्ञान लिया। सीएए ने इस अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
सीएए प्रवक्ता ने कहा कि प्राधिकरण के निर्देश पर जांच समिति बनायी गयी है तथा सीएए अधिकारी एवं महिला सुरक्षा अधिकारी को समिति के सामने पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।

Loading

Back
Messenger