Breaking News

Punjab प्रांत में चुनाव पर फैसले के लिए पाक कैबिनेट की बैठक आज

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 14 मई को चुनाव के आयोजन के लिए पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) को कोष जारी करना है या फिर उच्चतम न्यायालय के इससे संबंधित आदेश की खुली अवहेलना करना है, इस विषय पर फैसला करने के लिए रविवार को संघीय कैबिनेट की ‘‘आपात’’ बैठक बुलाई गई है। स्थानीय मीडिया में आई खबरों से यह जानकारी मिली है।
‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में संघीय कैबिनेट की बैठक लाहौर में होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा मुद्दों पर यह एक अहम बैठक है। हालांकि, इसका एजेंडा अब तक जाहिर नहीं किया गया है। बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं।’’
कैबिनेट के अधिकतर सदस्य वीडियो लिंक के माध्यम से बैठक में हिस्सा लेंगे।
बहरहाल, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल को हटाए जाने की शरीफ की मांग से खुद को अलग कर लिया है।
हालांकि, सूत्रों की मानें तो पंजाब में चुनाव को लेकर शीर्ष अदालत के आदेश की अवहेलना किए जाने के संबंध में गठबंधन की वरिष्ठ सहयोगी (पीपीपी) का समर्थन करना है या नहीं, इस बारे में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) आखिरी समय में अपने रुख पर पुनर्विचार कर सकती है।

Loading

Back
Messenger