Breaking News

पाकिस्तानी सेना प्रमुख सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात के दौरे पर

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर ने सोमवार को सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की और उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के तरीकों पर चर्चा की।
सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सप्ताह भर लंबी आधिकारिक यात्रा पर गये जनरल मुनीर बृहस्पतिवार को सऊदी अरब पहुंचे। नवंबर में कमान संभालने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक यात्रा है।
सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी (एसपीए) के अनुसार शहजादे मुहम्मद ने अल-उला में शीतकालीन शिविर में जनरल मुनीर का स्वागत किया।

एजेंसी ने कहा, ‘‘उन्होंने बातचीत में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की और उन्हें सुधारने के तरीकों पर चर्चा की। साथ ही साझा चिंता के कई मुद्दों पर बातचीत हुई।’’
जनरल मुनीर ने पिछले सप्ताह रक्षा मंत्री खालिद से मुलाकात की थी और दोनों देशों के बीच सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की थी।
सेना ने एक बयान में कहा था कि जनरल मुनीर सऊदी अरब और यूएई के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे और आपसी हित, सेनाओं के बीच सहयोग तथा सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ध्यान देते हुए द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगे।
यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब नकदी का संकट झेल रहा पाकिस्तान अपनी आर्थिक और राजनीतिक उथल-पुथल से पार पाने की कोशिश कर रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और मौजूदा सरकार के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हो रहा है।

Loading

Back
Messenger