पाकिस्तान के चुनाव में चालबाजी हुई। धांधली की खबरों से पूरी दुनिया में पाकिस्तान ने जग हंसाई करा ली। पाकिस्तान में सरकार बनाने की पैंतरेबाज़ी से अब चीन को भी चक्कर आ रहे हैं। लेकिन आखिरकार चीन इस मेड इन चाइना का ठप्पा सरकार में लगाने में कामयाब हो ही गया है। इससे पहले लगातार यह खबरें आ रही थी कि भारत विरोधी मुहिम चलाने के लिए चीन को पाकिस्तान जैसे चेहरे की ज़रूरत अक्सर पड़ती रहती है। इसलिए जिन पिक के चेहरे पर एक खास सुकून देखने को मिल रहा है। मिस्टर 10% आसिफ अली जरदारी भी अब राष्ट्रपति बन गए हैं। वो चीन के पुराने चाटुकार रहे हैं और इससे पहले पाकिस्तान के नए पीएम शाहबाज शरीफ ने एक बार फिर तिकड़मबाजी से गद्दी हासिल कर ली है। वहीं पाकिस्तान के पिट्ठू जनरल आसिम मुनीर भी पहले से ही चीन के चेले बने हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति होंगे आसिफ अली जरदारी, दूसरी बार पद संभालने वाले पहले बने नागरिक
पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव में आसिफ अली जरदारी की जीत के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की बाछें खिल गई। मिस्टर 10 पर्सेंट के नाम से कुख्यात जरदारी को उन्होंने ऐसी मुबारकबाद पेश की जिससे लगा कि पाकिस्तान में मेड इन चाइना राष्ट्रपति की ताजपोशी हुई है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनफिंग ने पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुने जाने पर आसिफ अली जरदारी को बधाई देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच फौलाद जैसी मित्रता इतिहास की पसंद है और विश्व में मौजूदा बदलाव के मद्देनजर इन संबंधों का रणनीतिक महत्व और बढ़ गया है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive | ड्रोन वॉरफेयर, साइबर अटैक, AI: भारत की तैयारी मेजर जनरल (रि.) पीके सहगल से जानें
लेकिन चीन दोस्ती के नाम पर पाकिस्तान का केवल इस्तेमाल ही करता है। पाकिस्तान की मीडिया में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि हिंदुस्तान की सैन्य तैयारियों से चीन के माथे पर बल पड़ गए हैं। इससे शी जिनपिंग टेंशन में है। पाकिस्तान के लोगों को भी इस बात का अहसास हो गया है कि भारत के खिलाफ चीन केवल पाकिस्तान को मोहरा बना रहा है।