Breaking News

Pakistan में मतदान के दिन जिले या प्रांत के अनुरोध पर इंटरनेट बंद करने पर विचार होगा: गृह मंत्री

पाकिस्तान के अंतरिम गृह मंत्री डॉ. गौहर एजाज ने मंगलवार को कहा कि देश में कार्यवाहक सरकार बृहस्पतिवार को आम चुनाव के दिन इंटरनेट कनेक्शन बंद करने पर तभी विचार करेगी जब किसी जिले या प्रांत से अनुरोध आएगा।

‘द न्यूज इंटरनेशनल’ अखबार ने एजाज के हवाले से कहा, ‘‘अभी तक किसी भी जगह पर इंटरनेट सेवाएं बंद करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है। अनुरोध आने पर ही कार्यवाहक सरकार इंटरनेट कनेक्शन बंद करने पर विचार करेगी।’’

एजाज कार्यवाहक सूचना मंत्री मुर्तजा सोलंगी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
एजाज की घोषणा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एक दिन पहले ही सोलंगी ने आठ फरवरी को होने वाले चुनाव के दिन इंटरनेट बंद करने की संभावना को खारिज किया था।

सोलंगी ने सोमवार को कहा था, स्थानीय प्रशासन के पास कानून और व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर इंटरनेट बंद करने का निर्णय लेने का अधिकार है। हालांकि, अब तक ऐसी कोई स्थिति सामने नहीं आई है।

Loading

Back
Messenger