Breaking News

तबाही के रास्ते पर निकल चुका है पाकिस्तान, अपने संबोधन में बोले इमरान, मैं PM बना तो सेनाध्यक्ष को नहीं हटाऊंगा

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान वीडियो लिंक के जरिए लाहौर में अपने जमान पार्क स्थित आवास से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मैंने दुनिया भर में अपनी सेना का बचाव किया है… मैं एक जाना-पहचाना चेहरा था। किसी और पाकिस्तानी का नाम बताइए जिसने सेना का बचाव उसी तरह किया जैसे मैंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया पर किया। मैंने यह किया क्योंकि मैं एक स्वतंत्र व्यक्ति हूँ। मैंने गुलामी को कभी स्वीकार नहीं किया। मैं पीएम बना तो सेनाध्यक्ष को नहीं हटाऊंगा।

इसे भी पढ़ें: फंदा या काल कोठरी, क्या है इमरान के नसीब में? Imran Khan को अदालतों से राहत मिलती देख Pakistan Army Chief अब खुद देंगे पूर्व प्रधानमंत्री को सख्त सजा!

एक वीडियो संदेश में इमरान ने कहा कि मुझे आज डर है कि पाकिस्तान विनाश के रास्ते पर है। मुझे डर है कि अगर आज ज्ञान का प्रयोग नहीं किया गया, तो हम एक ऐसे मुकाम पर पहुंच सकते हैं, जहां हम टुकड़ों को उठा भी नहीं पाएंगे। पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा है कि पुलिस ने एक और गिरफ्तारी के लिए उनके घर को घेर लिया है। 

इसे भी पढ़ें: Punjab:पाकिस्तानी ड्रोन से गिराए गए 15 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद

गिरफ्तारी के लिए इमरान के घर के बाहर पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के जमान पार्क आवास के बाहर पहुंच गई है, साइट पर मौजूद डॉन डॉट कॉम के एक संवाददाता ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के आवास को पुलिस अधिकारियों ने घेर लिया है।

Loading

Back
Messenger