Breaking News

Pakistan : खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों के हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत

पेशावर । पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकवादियों द्वारा शुक्रवार को एक पुलिस चौकी पर किए गए हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। हमला सूबे के मरदान जिले में तख्तभाई तहसील स्थित पुलिस चौकी पर हुआ। इसमें एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने हमले की निंदा की और पुलिस से मामले में रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने कहा, ‘‘ आतंकवाद का खात्मा करने के लिए यह पुलिस का बलिदान है। यह अभियान ऐसे कायराना हमलों से नहीं रुकेगा।’’ 
एक अन्य घटना में एक व्यक्ति की उस समय मौत हो गई जब सूबे में रिमोट संचालित बम से विस्फोट किया गया। विस्फोट अफगानिस्तान सीमा के कबायली दक्षिणी वजीरिस्तान के मुख्यालय वाना में हुआ। स्वतंत्र खबरों के मुताबिक वाना के बाजार में मोटरसाइकिल में छिपाकर रखे गए विस्फोटक में रिमोट के जरिये धमाका किया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। धमाके के जरिये मुल्ला नजीर समूह के कमांडर गैनुल्लाह के वाहन को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी।

Loading

Back
Messenger