Breaking News

Pakistan ने वाहनों की आवाजाही के लिए अफगानिस्तान से लगी तोरखम सीमा खोली

पाकिस्तान ने शनिवार को वाहनों के आवागमन के लिए तोरखम सीमा फिर से खोल दी, जिससे साथ ही छह दिन से वहां फंसे 7,000 से अधिक ट्रकों को आवाजाही की अनुमति मिल गई।
तोरखम सीमा क्रॉसिंग मध्य एशियाईदेशों से व्यापार के लिए पाकिस्तान के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप लगाया था, जिसके चलते रविवार को अफगानिस्तान ने तोरखम सीमा बंद कर दी थी।

इससे पहले, पाकिस्तान सरकार ने केवल पदयात्रियों के लिए तोरखम सीमा फिर से खोल दी थी, जबकि सब्जियों, कुक्कुट (पोल्ट्री) और अंडे जैसी खराब होने वाली वस्तुओं से लदे 7,000 से अधिक ट्रक फंसे हुए थे।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान ज्वाइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के निदेशक जियाउल हक सरहदी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से तोरखम सीमा खोल दी गई है और मालवाहकों समेत सभी वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।
अफगानिस्तान ने बृहस्पतिवार को सीमा खोल दी थी, लेकिन पाकिस्तान की ओर से यह बंद थी, जिसके चलते व्यापारियों और पाक-अफगान व्यापार के अन्य हितधारकों में चिंता पैदा हो गई थी।

Loading

Back
Messenger