पाकिस्तानी पुलिस ने शनिवार को पंजाब प्रांत में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी)के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।
पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के मुताबिक आतंकियों को पंजाब के लाहौर, ओकरा, मंडी बहाउद्दीन, फैसलाबाद और लैय्याह जिलों से गिरफ्तार किया गया।
सीटीडी ने एक बयान में कहा, “गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों के कब्जे से विस्फोटक सामग्री, आत्मघाती जैकेट, हथियार और प्रतिबंधित साहित्य बरामद किया गया है।”
हालांकि बयान में यह जिक्र नहीं किया गया कि गिरफ्तार आतंकवादियों का पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के दो अधिकारियों की हत्या करने वालोंसे कोई सीधा संबंध है या नहीं।
तीन जनवरी को, आईएसआई मुल्तान क्षेत्र के निदेशक नवीद सादिक और निरीक्षक नासिर अब्बासकी लाहौर से लगभग 375 किलोमीटर दूर खानेवाल में कथित तौर पर गोली मारकर हत्या की गई थी। इसके पीछे टीटीपी का हाथ होने का संदेह जताया गया था।