Breaking News

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कार्यवाहक कानून मंत्री से मुलाकात कर चुनाव पर चर्चा की : रिपोर्ट

 पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने सोमवार को चुनाव पर चर्चा के लिए देश के कार्यवाहक कानून मंत्री अहमद इरफान असलम से मुलाकात की। एक स्थानीय मीडिया की खबर में यह जानकारी दी गई।

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार, यह बैठक राष्ट्रपति और अंतरिम सरकार के बीच चुनाव पर चल रही परामर्श प्रक्रिया के क्रम में आयोजित की गई।
सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किए गए एक बयान में राष्ट्रपति के हवाले से कहा गया, ‘‘अच्छे इरादे के साथ परामर्श प्रक्रिया जारी रखना देश में लोकतंत्र के लिए सकारात्मक होगा।’’

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव की तारीख घोषित करने के अधिकार को लेकर विवाद के बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि अल्वी ‘किसी भी समय’ चुनाव की तारीख का ऐलान कर सकते हैं।

Loading

Back
Messenger