Breaking News

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सिख समुदाय को बैसाखी की बधाई दी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को बैसाखी त्योहार के अवसर पर सिख समुदाय को बधाई दी। लगभग 3,000 भारतीय सिख भी बैसाखी उत्सव में भाग लेने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री शरीफ ने अपने बधाई संदेश में बैसाखी को ‘‘वसंत ऋतु का प्रतीक और प्यार व खुशी फैलाने का त्योहार’’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान विभिन्न आस्थाओं और संस्कृतियों का एक सुंदर मिश्रण है और बैसाखी का रंग इस सुंदरता को और बढ़ा देता है।’’ 
 

इसे भी पढ़ें: Super 30 के संस्थापक आनंद कुमार गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन शैक्षिक मंच शुरू करेंगे

शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान सरकार और उसकी प्रांतीय सरकारें बैसाखी त्योहार मनाने के लिए दुनिया भर से आने वाले सिख तीर्थयात्रियों को हर तरह की सुविधाएं प्रदान करेंगी। सिखों के धार्मिक त्योहार बैसाखी मेले का मुख्य आयोजन रविवार को हसन अब्दाल के गुरुद्वारा पंजा साहिब में होगा। इसमें भारत समेत दुनिया भर से हजारों सिख श्रद्धालु भाग लेंगे। पाकिस्तान ने 2,843 भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा दिया है, जिससे उन्हें बैसाखी मेला और खालसा जन्म दिवस के उत्सव में शामिल होने का अवसर मिला है। तीर्थयात्री रविवार को पंजाब प्रांत के गुरुद्वारा पंजा साहिब में बैसाखी मेले के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Loading

Back
Messenger