पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में सोमवार को एक बाजार में पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। क्वेटा अस्पताल के प्रवक्ता वसीम बेग ने रायटर को बताया कि सिविल अस्पताल में हमें अब तक चार शव और 11 घायल मिले हैं। धमाका क्वेटा के कंधारी बाजार में एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किया गया है। पुलिस को शुरुआती जांच में पता लगा है कि हमले में कई लोग घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें: Baisakhi 2023: बैसाखी मनाने 2500 भारतीय सिख तीर्थयात्री पहुंचे पाकिस्तान, लेंगे मुख्य कार्यक्रम में हिस्सा
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शफकत चीमा ने रॉयटर्स को बताया कि निशाने पर कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक का वाहन था, जो कंधारी बाजार में खड़ा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि अधिकारी के वाहन के पीछे खड़ी मोटरसाइकिल में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाया गया था।
इसे भी पढ़ें: Morarji Desai Death Anniversary: भारत के एकमात्र राजनेता, जिन्हें भारत-पाकिस्तान से मिला सर्वोच्च सम्मान, 81 साल की उम्र में बने थे पीएम
इससे पहले शनिवार को खैबर कबायली जिले की बारा तहसील में एक धमाका हुआ था। जिसमें कम से कम 2 सैनिकों की मौत हो गई थी। न्यूज एजेंसी डॉन ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से ये जानकारी दी थी। इस धमाके में नायब सूबेदार हजरत गुल और सिपाही नजीर उल्लाह महसूद की मौत हो गई थी। ये एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट था।