Breaking News

Pakistan ने अचानक बदला अपना ISI चीफ, अपने ही बॉस को ठिकाने लगाने वाले असीम मलिक को मिली बदनाम खुफिया एजेंसी की कमान

पाकिस्तान ने लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद असीम मलिक को अपनी शीर्ष जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का नया महानिदेशक चुना है। स्थानीय टीवी चैनल के अनुसार, 2021 के बाद से इस प्रमुख पद पर यह पहला बदलाव है। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ने हालांकि इस पर कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया है।  वह वर्तमान महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम की जगह लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Pakistan में 12 देशों के राजदूतों पर भयंकर हमला! हिल गई दुनिया

पाकिस्तान की तरफ से ये कदम ऐसे समय उठाया गया है जब एजेंसी की राजनीतिक भूमिका की गहन जांच की जा रही है। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक कारण का समर्थन करने के लिए एक पूर्व आईएसआई प्रमुख को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने आरोप लगाया है कि वर्तमान प्रमुख नवीद अंजुम के नेतृत्व में एजेंसी का इस्तेमाल उनके खिलाफ किया जा रहा है। लेफ्टिनेंट जनरल मलिक ने पूर्व में बलूचिस्तान में इन्फैंट्री डिवीजन और वजीरिस्तान में इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाली थी। उन्हें अपने पाठ्यक्रम में ‘स्वोर्ड ऑफ ऑनर’ भी मिला है और उन्होंने नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) में मुख्य प्रशिक्षक के साथ-साथ कमांड एंड स्टाफ कॉलेज क्वेटा में प्रशिक्षक के रूप में भी सेवा दी है।

इसे भी पढ़ें: गलती से खुला रह गया माइक, मोदी बगल में बैठे थे, चीन के खिलाफ ये क्या बोल गए बाइडेन

उनकी नियुक्ति पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर हुई है जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा अभियानों, दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2021 में डीजी आईएसआई के रूप में नियुक्त किया था। बताया जाता है कि अपने ही पूर्व वरिष्ठ साथी लेफ्टिनेंट जनरल फैज अहमद को कोर्ट मार्शल करने का फैसला जिस कानूनी शाखा ने लिया था, लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक उसके प्रभारी थे।

Loading

Back
Messenger