Breaking News

पाकिस्तान: खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पांच आतंकी हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में देर रात पांच अलग-अलग आतंकवादी हमलों में तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि ये हमले पेशावर और करक जिलों में विभिन्न स्थानों पर हुए।

करक जिले के तख्त नुसरती व खुर्रम मुहम्मद थानों और कुर्रम में ऐसिक खुमारी गैस फील्ड में हुए आतंकवादी हमलों में ‘फ्रंटियर कोर’ (एफसी) के एक जवान और पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई।
हमलों में कोर का एक कर्मी भी घायल हो गया।

पेशावर में आतंकियों ने मचनी गेट और खजाना थानों पर गोलीबारी की।
मचनी गेट हमले में पुलिस के एक अधिकारी की मौत हो गई।
सुरक्षा बलों ने हालांकि तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को खदेड़ दिया।

वारसाक संभाग के पुलिस अधीक्षक मुख्तार अली मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
करक के डीपीओ शाहबाज इलाही ने बताया कि करक में दो थानों पर हुए आतंकी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि आतंकियों ने भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए खुर्रम थाने और तख्त नुसरती थाने को निशाना बनाया था।

Loading

Back
Messenger