Breaking News

Pence ने चुनाव परिणाम पलटने की ट्रंप की कोशिशों के मामले में गवाही दी

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सहयोगियों की कोशिशों की जांच कर रही संघीय ग्रांड जूरी के समक्ष बृहस्पतिवार को गवाही दी। मामले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने यह बताया।
ट्रंप के साथ काम कर चुके पेंस की गवाही न्याय विभाग की जांच में अहम साबित हो सकती है तथा इससे अभियोजकों को अमेरिकी संसद परिसर में छह जनवरी 2021 को हुए विद्रोह के लिए जिम्मेदार घटनाक्रम को जानने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: Alaska में अमेरिकी सेना के दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

इसके राजनीतिक असर भी हैं क्योंकि पेंस ने 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में शामिल होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि वह इन चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप के खिलाफ खड़े हो सकते हैं।
पेंस ने ऐसे वक्त में गवाही दी है जब इससे पहले एक संघीय अपीलीय अदालत ने पेंस की गवाही को रोकने के ट्रंप के वकीलों के प्रयास को खारिज करते हुए सीलबंद लिफाफे में आदेश दिया था।

Loading

Back
Messenger