Breaking News

कोरोना का कहर झेल रहे जिनपिंग के देश में ये क्या हो रहा है? नाराज होकर लोगों ने क्यों पलट दी पुलिस की गाड़ी

कोरोना से कोहराम के बीच शी जिनपिंग जनता के सामने आए और कहा कि चीन में कोरोना से जंग का एक नया दौर शुरू हो गया है। जिसमें जनता और सरकार को मिलकर लड़ना होगा। शी जिनपिंग के तीसरी बार सत्ता संभालने के कुछ ही महीने बाद चीन पर कोरोना कहर बनकर टूटा। दुनिया पर राज करने का सपना देखने वाले चीन की सड़कों पर शवों का अंबार लग गया। जीरो कोविड पॉलिसी की ऐसी धज्जियां उड़ी की जिनपिंग किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे। बता दें कि कुछ महीने पहले तक चीन अपनी इसी पॉलिसी पर इतरा रहा था। 

इसे भी पढ़ें: Himachal News: पुलिस के जवान ले रहे हैं चीनी और तिब्बती भाषा की ट्रेनिंग, जानें क्या है वजह?

चीनी ब्लॉगर और व्हिसल ब्लोअर जेनिफर जेंग ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक पुलिस कार को आम नागरिकों द्वारा पलटते हुए देखा जा रहा है। वीडियो शेयर करते हुए जेंग ने लिखा कि जब सीसीपी पुलिस ने जब लोगों को नए साल का जश्न मनाने के क्रम में आतिशबाजी करके की वजह से गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो पब्लिक ने एक पुलिस कार को पलट दिया। वीडीयो चीन के हेनान प्रांत के झोफको शहर का बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: चीन में कोरोना के प्रकोप को लेकर WHO करने वाला है बड़ी बैठक, दुनिया को वायरस से बचाने के लिए लग सकते है प्रतिबंध? शी जिनपिंग ने चली ये चाल

बता दें कि चीन में कोरोना से दहशत का माहौल है। अस्पतालों की व्यवस्था चरमरा गई है और रोगियों को भर्ती करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोविड संक्रमण की वजह से भारी संख्या में लोगों की जानें भी जा रही हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाइलैंड से भारत के किसी हवाई अड्डे पर पहुंच रहे यात्रियों के लिए कोविड की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है, भले ही उन्होंने मूल रूप से किसी भी देश से यात्रा शुरू की हो।

Loading

Back
Messenger