Breaking News

पेटा प्रदर्शनकारियों ने वेटिकन में पोप फ्रांसिस के कार्यक्रम में डाली बाधा

पशु अधिकारों की हिमायत करने वाली संस्था ‘पीपल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) के दो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को पोप फ्रांसिस की आम सभा को बाधित कर दिया और शोर मचाते हुए और ‘बुलफाइटिंग’ के खिलाफ नारे लगाए और बैनर दिखाए, जिसके बाद उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया।

दोनों ने ‘स्टॉप ब्लेसिंग कोरिडास’ (बुलफाइटिंग को बढ़ावा बंद करें) लिखी हुई टी-शर्ट पहन रखी थी और ‘बुलफाइटिंग इज अ सिन’ (बुलफाइटिंग पाप है) लिखे हुए बैनर पकड़े हुए थे।

‘पेटा’ पोप से अनुरोध कर रही है कि वे कैथोलिक चर्च का बुलफाइटिंग से संबंध समाप्त कर दें तथा इस “घृणित रक्त खेल” की निंदा करें।
वेटिकन ने बुधवार के विरोध प्रदर्शन पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।

Loading

Back
Messenger