Breaking News

Philippine: विमान हादसे में मारे गए भारतीय छात्र और प्रशिक्षक का शव बरामद

मनीला। फिलीपीन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बृहस्पतिवार को पायलट का प्रशिक्षण ले रहे 20 वर्षीय भारतीय छात्र और उसके फिलीपीनी प्रशिक्षक के शव बरामद कर लिए हैं। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्राधिकारियों ने बताया कि सेना ने कैप्टन एडजेल जॉन लुंबाओ तबुजो (24) और पायलट का प्रशिक्षण ले रहे भारतीय छात्र अंशुम राजकुमार कोंडे के शव बरामद कर लिए हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों ही मंगलवार को अपायो के लूना में दो सीट वाले सेसना विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मारे गए थे।

मनीला बुलेटिन अखबार की खबर के मुताबिक, सेना की 503वीं टुकड़ी नेमृतकों की पहचान की है।
खबर के अनुसार, आरपी-सी8958 सेसना 152 विमान के पायलट तबुजो के शव को उसके परिवार को सौंप दिया गया है और भारतीय छात्र कोंडे का शव भारतीय दूतावास को सौंपे जाने से पहले कानूनी प्रक्रिया की जा रही है।
प्राधिकारियों के मुताबिक, विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है।

Loading

Back
Messenger