Breaking News

Nepal Helicopter Crash: नेपाल में मनांग एयर का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार, पायलट और पांच मैक्सिकन नागरिक थे सवार

नेपाल में माउंट एवरेस्ट के पास लमजुरा में पांच मेक्सिकोवासियों सहित छह लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सोलुखुम्बु से काठमांडू की यात्रा के दौरान आज सुबह करीब 10:15 बजे हेलिकॉप्टर का नियंत्रण टावर से संपर्क टूट गया। दुनिया की सबसे बड़ी चोटी माउंट एवरेस्ट की सैर पर पांच विदेशी पर्यटकों को ले जा रहा निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर काठमांडू लौट रहा था, तभी उसका संपर्क टूट गया।

इसे भी पढ़ें: Nepal में छह लोगों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के समीप लापता

द काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मनांग एयर हेलीकॉप्टर, 9N-AMV के कॉल साइन के साथ और कैप्टन चेत गुरुंग द्वारा संचालित, सोलुखुम्बु में सुरकी से उड़ान भरी और उड़ान के 15 मिनट बाद संपर्क रहित हो गया। इसमें कहा गया है कि हेलिकॉप्टर का मलबा भकांजे गांव के लमजुरा के चिहांडांडा में पाया गया। इसमें कहा गया है कि मौसम की स्थिति के कारण हेलीकॉप्टर के उड़ान मार्ग में बदलाव करना पड़ा। 

Loading

Back
Messenger