प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कतर के अमीर के साथ द्विपक्षीय वार्ता की, जो कई महीनों से खाड़ी देश में हिरासत में लिए गए आठ भारतीय नौसेना के दिग्गजों की रिहाई के बाद दोनों नेताओं के बीच पहली बातचीत हुई। पीएम मोदी और अमीर के बीच द्विपक्षीय वार्ता में कई मुद्दों पर चर्चा की बात कही जा रही है। लेकिन हाल ही में भारतीय नागरिकों की रिहाई ने दोनों देशों के बीच संबंधों में एक सकारात्मक आयाम जोड़ा है। डहरा ग्लोबल द्वारा नियोजित आठ पूर्व सैनिकों को कथित जासूसी गतिविधियों से संबंधित आरोप में पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। कतर की एक अदालत ने 30 अगस्त को व्यक्तियों को मौत की सज़ा सुनाई थी।
इसे भी पढ़ें: नमो की निष्ठा, नारायण की प्राण प्रतिष्ठा, इस्लामिक देश में कैसे मोदी ने दिखाई सनातन की शक्ति
किसी दूसरे देश में फांसी की सजा से बचाकर अपने पूर्व नौसैनिकों को बचाकर अपने देश वापस लाना भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक जीत है। इसे सुनिश्चित करने वाले कोई और नहीं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं। कतर में मिले भारतीय पूर्व नौसैनिकों की फांसी को वहां के अमीर ही बदल सकने की क्षमता रखते थे। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कतर के अमीर की सीधी मुलाकात की रणनीति बनाई गई। दुबई में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों नेताओं की 1 दिसंबर 2023 को बातचीत हुई। 17 देशों के साथ एनर्जी वीक वाली बैठक में भारत ने कतर के साथ 78 अरब डॉलर की गैस डील की। इस समझौते के तहत भारत साल 2048 तक कतर से लीक्वीफाइड नैचुरल गैस खरीदेगा।