कतर से आए अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत दौरे पर आए हुए हैं। पीएम मोदी खुद जिस गर्म जोशी से सारे प्रोटोकॉल तोड़कर उनका स्वागत करने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। जैसे ही कतर के अमीर ने उन्हें देखा वो मुस्कुराते हुए उनके गले लग गए। 17 और 18 फरवरी को भारत के राजकीय यात्रा पर पहुंचे कतर के अमीर पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के पहलुओं पर बातचीत होगी। पीएम मोदी ने अपने कतर वाले ‘भाई’ को गले लगाया। साथ ही पीएम ने कहा कि अपने भाई, कतर के अमीर महामहिम शेख तमीम बिन हमद अल थानी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर गया।
इसे भी पढ़ें: भारतीय नौसैनिकों के फांसी वाले फरमान को पलटने वाले अमीर की होने वाली है ग्रैंड एंट्री, पीएम मोदी के साथ होगी द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री ने जिस अंदाज में उनका स्वागत किया है वो अपने आप में खास इसलिए भी है क्योंकि पिछले कुछ समय से अरब देशों के साथ रिश्तों को भारत मजबूत और प्रगाढ़ करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ा रहा है। पिछले दिनों जब प्रधानमंत्री कुवैत गए थे तब भी बेहद सुंदर तस्वीरें वहां से सामने आईं थीं। इन तस्वीरों के देखकर दुनिया में कई ऐसे मुल्क हैं, जिनका दिल दहला हुआ है। पीएम मोदी के साथ एयरपोर्ट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे। विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने इस यात्रा को एक विशेष मित्र के लिए विशेष इशारा कहा।
इसे भी पढ़ें: क्या है 227 करोड़ के हीरे की कहानी, जिसके लिए कोर्ट तक पहुंच गई कतर की रॉयल फैमिली
कतर के अमीर की भारत यात्रा क्यों महत्वपूर्ण
अल-थानी की भारत यात्रा बहुत महत्वपूर्ण है । कतर-भारत संबंध दशकों तक अपेक्षाकृत स्थिर रहे हैं। हाल के दिनों में काफी सुधार हुआ है। यह विस्तारित पश्चिम एशियाई पड़ोस के साथ जुड़ाव बढ़ाने और अपनी ऊर्जा सुरक्षा आवश्यकताओं को सुरक्षित करने की भारत की नीति के अनुरूप है। आज दोनों देशों के बीच लगभग 20 अरब डॉलर का व्यापार होता है। भारत को कतर के प्रमुख निर्यातों में तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) और तरलीकृत पाइप गैस (एलपीजी), रसायन, पेट्रोकेमिकल, प्लास्टिक और एल्यूमीनियम शामिल हैं। वास्तव में, कतर भारत को एलएनजी का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता है, 2022-2023 में भारत के सभी एलएनजी आयात में इसका हिस्सा 48 प्रतिशत से अधिक था। इसी तरह, पश्चिम एशियाई देश भारत का सबसे बड़ा एलपीजी आपूर्तिकर्ता भी है, जो भारत के कुल एलपीजी आयात का 29 प्रतिशत हिस्सा है।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi
Went to the airport to welcome my brother, Amir of Qatar H.H. Sheikh Tamim Bin Hamad Al Thani. Wishing him a fruitful stay in India and looking forward to our meeting tomorrow.@TamimBinHamad pic.twitter.com/seReF2N26V
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2025