Breaking News

एलन मस्क के बच्चों को दुलार कर पीएम मोदी ने दिए गिफ्ट, एक्स पर पोस्ट की तस्वीरें

पीएम मोदी ने टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ मुलाकात की। मोदी बोले, मस्क के साथ स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर चर्चा हुई। मोदी ने मस्क को भारत के ‘मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेस’ मॉडल के बारे में बताया। मोदी से मिलने के लिए मस्क अपने तीन बच्चों के साथ पहुंचे थे। मोदी ने मस्क के बच्चों को गिफ्ट भी दिए। मस्क की ओर से पीएम मोदी को उपहार भी दिए गए। पीएम मोदी ने एलन मस्क के साथ मीटिंग की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स अकाउंट पर डाली हैं। जहां उन्होंने लिखा कि मस्क के परिवार साथ बैठक की। पीएम मोदी ने कहा कि एलन मस्क के परिवार से मिलना और विभिन्न विषयों पर बातचीत करना एक खुशी की बात रही।

इसे भी पढ़ें: मेरे और मोदी में कोई मुकाबला ही नहीं…भारतीय प्रधानमंत्री को लेकर ये क्या बोल गए ट्रंप

भारतीय उत्पादों पर 6.5% अधिक अमेरिकी टैरिफ
भारत अमेरिकी उत्पादों पर 9.5% औसत टैरिफ जबकि अमेरिका भारतीय उत्पादों पर 3% टैरिफ लगाता है। रेसिप्रोकल टैरिफ के बाद भारतीय उत्पादों पर अमेरिका 6.5% औसत अधिक टैरिफ वसूलेगा। भारत से हीरे, रबर, कपड़ा प्रमुख निर्यात। भारत का अमेरिका को 12 लाख करोड़ रुपए निर्यात जबकि अमेरिका से 8 लाख करोड़ का आयात करता है। क्या है रेसिप्रोकल टैरिफः ट्रम्प के अनुसार जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाता है, उस देश पर अमेरिका भी उतना ही टैरिफ लगाएगा।

Loading

Back
Messenger