भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद अब अमेरिका के दौरे पर हैं। लेकिन पीएम का विमान अमेरिका में जब लैंड करने वाला था उसी वक्त दुनिया में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम देखने को मिला है। भारत के पक्के दोस्त रूस को अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से कॉल लगाया गया। भारतीय समय के अनुसार तकरीबन रात के 10:30 का वक्त था अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट आता है कि उनकी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात हुई है। अपने ट्रुथ सोशल पर शेयर किया एक लंबे पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि मैं अभी रूसी राष्ट्रपति से बहुत ही लंबी और उपयोगी बातचीत की है।
इसे भी पढ़ें: भारतवंशी तुलसी खुफिया निदेशक बनीं, PM मोदी ने अमेरिका में लैंड करते ही कि मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए बाततचीत शुरू करने पर सहमत हुए हैं। उन्होंने पूतिन के साथ फोन पर बात की। ट्रंप ने एक पोस्ट में कहा कि हम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बुलाकर उन्हें बातचीत की जानकारी देंगे। क्रेमलिन ने कहा कि पुतिन, ट्रंप से मिलने को तैयार हैं। उन्होंने ट्रंप को रूस आने का न्योता दिया है। उधर, जेलेंस्की के दफ्तर ने कहा कि ट्रंप से उनकी 1 घंटा बात हुई। इससे पहले रूस ने अमेरिका के इतिहास के टीचर मार्क फोगेल को रिहा कर दिया। इसके बदले में अमेरिका ने भी एक रूसी नागरिक को रिहा किया।
इसे भी पढ़ें: हमारे सिख धर्मगुरुओं…फ्रांस में PM मोदी के सामने ये क्या हो गया, 2 मिनट के वीडियो के आखिरी 10 सेकेंड देख रह जाएंगे हैरान
उधर, ट्रम्प प्रशासन ने यूक्रेन को बड़ा झटका दिया है। बेल्जियम में नाटो मुख्यालय में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने साफ कर दिया कि अमेरिका अब यूक्रेन को पहले की तरह बड़ी आर्थिक और सैन्य सहायता नहीं देगा। उन्होंने यह डी कहा कि यथार्थवादी शांति योजना के तहत ट्रम्प युक्रेन की नाटो में सदस्यता का समर्थन नहीं करते हैं। हेगसेथ ने कहा कि यूक्रेन के लिए 2014 से पहले की सीमाओं पर लौटना अब असंभव है। अमेरिका रूस के साथ किसी भी शांति समझौते के लिए यूक्रेन में सैनिक नहीं भेजेगा। बता दें कि युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी सुरक्षा गारंटी मांगी है।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi