Breaking News

पोप फ्रांसिस की स्थिति है स्थिर, अगली स्वास्थ्य जानकारी शनिवार को दी जायेगी: वेटिकन

‘डबल निमोनिया’ (गंभीर श्वसन संक्रमण) से उबर गये पोप फ्रांसिस की स्थिति बृहस्पतिवार को स्थिर रही और उन्हें सांस लेने का कोई नया संकट या बुखार नहीं हुआ। पोप ने अस्पताल से ही काम किया। वेटिकन ने यह जानकारी दी।

उनकी हालत की स्थिरता को देखते हुए चिकित्सकों ने कहा कि उन्हें शनिवार तक कोई नई चिकित्सकीय जानकारी देने की उम्मीद नहीं है। लेकिन उनके पूर्वानुमान के मुताबिक पोप अब भी खतरे से बाहर नहीं हैं।
वेटिकन ने कहा कि फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को श्वसन और अन्य शारीरिक उपचार/अभ्यास जारी रखा, काम किया, आराम किया और प्रार्थना की।

Loading

Back
Messenger