Breaking News

ब्रिटेन में सरकारी कार्यालयों को मुफ्त में दिए जाएंगे King Charles III के चित्र

ब्रिटेन में सरकार ने एक योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालयों को मुफ्त में महाराजा चार्ल्स तृतीय के चित्र उपलब्ध कराने के लिए करीब 80 लाख पाउंड के बजट को मंजूरी प्रदान की है।
ब्रिटेन की सरकार के मंत्रिमंडल के कार्यालय के मुताबिक सरकारी परिषदों, अदालतों, स्कूलों, पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य सरकारी संस्थानों को महाराजा चार्ल्स तृतीय का नया आधिकारिक चित्र निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसका खर्च ब्रिटेन के करदाता वहन करेंगे।

यह घोषणा छह मई को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में आयोजित होने वाले महाराजा और उनकी पत्नी कैमिला के राज्याभिषेक समारोह से पहले की गयी है।
ब्रिटेन की सरकार में मंत्री ओलिवर डाउडेन ने शनिवार को कहा, ‘‘ हमने अपने जीवनकाल में एक नए शासन में प्रवेश किया है। अब जब हम महाराजा के राज्याभिषेक की भव्यता की तैयारी में जुट गए हैं, तो ये नयी तस्वीर…देश की इमारतों की शोभा बढ़ाएगी। ’’
सरकार ने कहा कि दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की आधिकारिक तस्वीर मौजूदा समय में कई सार्वजनिक संस्थानों में प्रदर्शित है, और महाराजा चार्ल्स तृतीय की नयी तस्वीर का उद्देश्य उसी परंपरा को आगे बढ़ाना है।

Loading

Back
Messenger