ब्रिटेन में सरकार ने एक योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यालयों को मुफ्त में महाराजा चार्ल्स तृतीय के चित्र उपलब्ध कराने के लिए करीब 80 लाख पाउंड के बजट को मंजूरी प्रदान की है।
ब्रिटेन की सरकार के मंत्रिमंडल के कार्यालय के मुताबिक सरकारी परिषदों, अदालतों, स्कूलों, पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य सरकारी संस्थानों को महाराजा चार्ल्स तृतीय का नया आधिकारिक चित्र निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसका खर्च ब्रिटेन के करदाता वहन करेंगे।
यह घोषणा छह मई को लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में आयोजित होने वाले महाराजा और उनकी पत्नी कैमिला के राज्याभिषेक समारोह से पहले की गयी है।
ब्रिटेन की सरकार में मंत्री ओलिवर डाउडेन ने शनिवार को कहा, ‘‘ हमने अपने जीवनकाल में एक नए शासन में प्रवेश किया है। अब जब हम महाराजा के राज्याभिषेक की भव्यता की तैयारी में जुट गए हैं, तो ये नयी तस्वीर…देश की इमारतों की शोभा बढ़ाएगी। ’’
सरकार ने कहा कि दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की आधिकारिक तस्वीर मौजूदा समय में कई सार्वजनिक संस्थानों में प्रदर्शित है, और महाराजा चार्ल्स तृतीय की नयी तस्वीर का उद्देश्य उसी परंपरा को आगे बढ़ाना है।