ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से बुधवार को मुलाकात की और दोनों नेताओं ने देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।
सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है।
सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के खिलाफ मार्च 2011 से शुरू हुए विद्रोह के बाद ईरान ने लगातार उनकी सरकार को समर्थन दिया है, साथ ही बड़ी संख्या में सैन्य सलाहकार तथा ईरान समर्थित हजारों लड़ाके असद के पक्ष में लड़ने के लिए भेजे हैं।
रूस और ईरान के मजबूत सहयोग से सीरिया के सरकारी बल हाल के वर्षों में देश के बड़े हिस्से पर अपनी पकड़ बना पाए हैं।
टेलीविजन चैनल ‘अल-मयादीन’ को दिए एक साक्षात्कार में रईसी ने पुनर्निर्माण प्रयासों और युद्ध के कारण देश छोड़ कर जा चुके लोगों से वापसी का आह्वान किया था।
रईसी के दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर सीरिया के आर्थिक मामलों के मंत्री समेर अल खलील ने उनका स्वागत किया।
सीरिया के सरकारी मीडिया ने अपनी खबर में बताया कि बैठक के दौरान रईसी ने असद से कहा, ‘‘सीरिया की सरकार और उसकी जनता ने काफी मुश्किलों का सामना किया है। आज हम यह कह सकते हैं कि आप सभी समस्याओं से उबर गए हैं तथा प्रतिबंधों के बावजूद आप जीते हैं।