Breaking News

Pakistan में आम चुनाव के लिए मतपत्रों की छपाई शुक्रवार तक पूरी हो जाएगी: Election Commission

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के चुनाव अधिकारियों ने कहा है कि आठ फरवरी को होने वाले आम चुनावों के लिए मतपत्रों की छपाई शुक्रवार तक पूरी हो जाएगी। मंगलवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। पाकिस्तान में अगले बृहस्पतिवार को नेशनल असेंबली और चार प्रांतों की विधानसभाओं के चुनाव होने हैं और चुनाव प्रचार जोर-शोर से जारी है। ‘द न्यूज इंटरनेशनल ’की खबर के अनुसार, पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) ने कहा कि चार प्रांतों में एक साथ सुरक्षा कर्मियों की मदद से मतपत्रों की आपूर्ति जारी है और मतपत्रों की छपाई दो फरवरी तक पूरी हो जाएगी। 
 

इसे भी पढ़ें: Philippines और Vietnam ने विवादित दक्षिण चीन सागर को लेकर समझौता किया

खबर में कहा गया है कि तीन सरकारी प्रेस में मतपत्रों की छपाई संतोषजनक ढंग से जारी है। समाचार पत्र ने ईसीपी के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा, “निर्वाचन अधिकारियों (आरओ) द्वारा चुनाव चिन्हों के आवंटन के बाद 16 जनवरी को शुरू हुआ मुद्रण कार्य अगले चार दिन में यानी दो फरवरी तक पूरा हो जाएगा।

Loading

Back
Messenger