कांग्रेस नेता राहुल गांधी का अमेरिका दौरा देश में चर्चा का मुद्दा बना रहता है। लोकसभा में विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी का ये पहला अमेरिकी दौरा है। राहुल जब भी विदेश जाते हैं तो देश में विवादों की आंधी आ जाती है। अब ताजा मामला पत्रकार से बदसलूकी का है। बताया जा रहा है कि पत्रकार की गलती बस इतनी थी कि उसने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में राहुल से सवाल कर दिया। बस क्या था राहुल के समर्थकों ने पत्रकार का फोन तक उससे छीन लिया। सारी कहानी खुद पत्रकार ने साझा की है। दरअसल, इंडिया टुडे के वाशिंगटन स्थित संवाददाता रोहित शर्मा ने हैरतअंगेज खुलासा करते हुए जानकारी दी कि टेक्सास के डलास में राहुल गांधी की टीम द्वारा उन पर कैसे अटैक किया गया। पत्रकार ने दावा किया कि राहुल गांधी के सहयोगियों ने उनका फोन तक छीन लिया और बांग्लादेशी हिंदुओं पर हमलों के बारे में पूछे गए सवाल के फुटेज को जबरन डीलिट करने के लिए मजबूर किया। राहुल गांधी की टीम का एक पत्रकार पर आक्रामक होना ऐसे समय में सामने आया है जब वह भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के स्तर में गिरावट के बारे में बात कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में भूकंप के झटके महसूस किए गए
इसे भी पढ़ें: Haryana Elections 2024 : कांग्रेस में बढ़त रही बगावत के कारण क्या बागी अबकी बार भी हाथ में नहीं आने देंगे सत्ता?
How I was assaulted by Rahul Gandhi’s team in Dallas, Texas writes India Today’s Washington contributor Rohit Sharma.
Gandhi’s associates snatched his phone and forced him to delete footage of a question about attacks on Bangladeshi Hindus.
Rahul Gandhi’s team getting… pic.twitter.com/eVROjHyJ6S
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 13, 2024