Breaking News

रूस के प्रतिनिधि ने छीना झंडा, तुर्की में सबके सामने यूक्रेनी सांसद ने ऐसे सिखाया सबक, देखें Video

रूस और यूक्रेन के बीच बीते 14 महीने से जंग जारी है। अब दोनों देशों के रिश्तों में खटास इस कदर बढ़ चुकी है कि दोनों देशों के नागरिक एक दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक यूक्रेनी सांसद ओलेक्ज़ेंडर मारिकोव्स्की तुर्की की राजधानी अंकारा में एक सम्मेलन के दौरान रूस के प्रतिनिधि पर घूंसे बरसाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो यूक्रेन के पत्रकार जेसन जे स्मार्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। 

इसे भी पढ़ें: SCO Summit: चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ एस जयशंकर ने की द्विपक्षीय बैठक, जानें क्या कह 

कथित तौर पर यह घटना 4 मई को ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन (PABSEC) की संसदीय सभा की 61वीं महासभा के दौरान हुई। काला सागर क्षेत्र के देश आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए थे। ट्विटर पर कीव पोस्ट के विशेष संवाददाता और एक राजनीतिक सलाहकार जेसन जे स्मार्ट द्वारा पोस्ट की गई क्लिप को शुक्रवार सुबह तक 3 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है। Marikovskyi ने क्लिप को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट किया। न्यूजवीक ने भी मारिकोव्स्की के पोस्ट का हवाला देते हुए इस घटना की सूचना दी।

इसे भी पढ़ें: Kremlin पर अब इस अमेरिकी बम से होने वाला है हमला? गुस्से में रूस ने दिया आदेश- जेलेंस्की को खत्म करो

बैठक के दौरान यूक्रेन के सांसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्सकी यूक्रेन का राष्ट्रीय ध्वज लहराने  लगे। वीडियो में दिख रहा है कि रूसी प्रतिनिधि ने यूक्रेनी सांसद ने हाथ से झंडा छीन लिया। इस  बात से यूक्रेनी सांसद इतना नाराज हुए कि उन्होंने प्रोटोकॉल का लिहाज किए बिना रूसी प्रतिनिधि पर हमला बोल दिया।

Loading

Back
Messenger