Breaking News

ऋषि सुनक ने लंदन में यहूदी स्कूल का दौरा किया, समुदाय को सुरक्षा का आश्वासन दिया

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इजराइल-गाजा संघर्ष के बीच सोमवार को यहां एक यहूदी स्कूल का दौरा किया और देश के यहूदियों को उनके खिलाफ हमलों से बचाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहरायी।
ब्रिटिश-भारतीय नेता ने इस बात पर भी जोर दिया कि क्षेत्र में संघर्ष बढ़ाने से बचने के लिए इजराइल का अभियान आतंकवादी समूह हमास तक केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन ने संघर्ष पर निगरानी रखने और आतंकवादियों के हाथों में हथियारों की खेप जाने से रोकने के लिए भूमध्यसागर क्षेत्र में जासूसी विमान तैनात किए हैं।
सुनक ने उत्तरी लंदन में यहूदी स्कूल के दौरे पर कहा, ‘‘मैं यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं कि हमारा यहूदी समुदाय हमारी सड़कों पर सुरक्षित महसूस कर सके, हमारे समाज में यहूदी विरोध की कोई जगह नहीं है और हम यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।’’

वह स्कूल में मौजूद लोगों के कुछ सवालों का जवाब देने से पहले माध्यमिक स्कूल की एक सभा में शामिल हुए।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आप सभी, यहूदी समुदाय के साथ हूं, न केवल आज बल्कि कल और हमेशा तथा मैं इसके लिए प्रतिबद्ध हूं। आपमें से कई लोगों की तरह, मैं अलग हूं: मैं एक अलग पृष्ठभूमि से आया हूं और जब विविधता का सम्मान किया जाता है, तो हमारा समाज मजबूत होता है। कुछ लोग हैं जो नफरत और विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं और मैं उस विविधता की रक्षा करने के लिए हमेशा कड़ा प्रयास करूंगा।’’
सुनक ने कहा, ‘‘हमने पिछले सप्ताह पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र में निगरानी विमान भेज दिए हैं। वे यह सुनिश्चित कर पाएंगे कि हथियारों की कोई खेप क्षेत्र में अन्य आतंकवादी संगठनों के हाथों में न पड़े।’’
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज मैंने यहूदी समुदाय के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए लंदन में एक यहूदी स्कूल के छात्रों तथा कर्मचारियों से मुलाकात की।

मैं यहूदी लोगों को ब्रिटेन में सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा हूं। यहूदी विरोधी भावना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’
उन्होंने आश्वसन दिया कि सरकार ने पुलिस को फलस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर काबू पाने के लिए आवश्यक ‘‘सभी हथियार, शक्तियां और निर्देश’’ दिए हैं। सप्ताहांत में ऐसे प्रदर्शनों के दौरान 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया और तीन लोगों पर आपराधिक आरोप लगाए गए हैं।
पुलिस बल का आभार जताते हुए सोशल मीडिया पर दिए एक संदेश में ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने हमास या यहूदी विरोधी भावनाओं का समर्थन करने वाले लोगों को फिर से कड़ी चेतावनी दी है।
सुनक ने भी कहा कि ब्रिटेन सरकार द्वारा घोषित आतंकवादी संगठन हमास का समर्थन करना गैरकानूनी है तथा ऐसा करने पर 14 साल तक की जेल की सजा हो सकती है।
सुनक द्वारा आने वाले दिनों में पश्चिम एशियाई नेताओं सहित अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के साथ बातचीत किए जाने की संभावना है।

Loading

Back
Messenger