Breaking News

आरएसपी अध्यक्ष लामिछाने ने Nepal के प्रधानमंत्री प्रचंड से मुलाकात की

राष्ट्रीय स्वतंत्रता पार्टी (आरएसपी) अध्यक्ष रवि लामिछाने ने रविवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’ से यहां मुलाकात की।
यह मुलाकात इस मायने में अहम है कि माओवादी नेता प्रचंड पूर्व टीवी पत्रकार लामिछाने को सरकार में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि अपनी कमजोर गठबंधन सरकार को मजबूती दे सकें।
नेपाली संसद में आरएसपी चौथी सबसे बड़ी पार्टी है और हाल में प्रतिनिधि सभा की तीन सीटों पर हुए उप चुनाव में पार्टी को दो सीटों पर जीत मिली थी। आरएसपी की प्रतिनिधि सभा में सदस्यों की संख्या 22 हो गई है।

पूर्व टीवी पत्रकार और आरएसपी के अध्यक्ष लामिछाने ने उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन को हरा कर भारी अंतर से चितवन-2 सीट से जीत दर्ज की है।
माई रिपब्लिका अखबार की खबर के मुताबिक लामिछाने ने प्रचंड से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की। इस मौके पर प्रचंड ने आरएसपी प्रमुख को उप चुनाव में जीत के लिए बधाई दी।
अखबार ने प्रेस समन्वयक सूर्य किरण शर्मा के हवाले से बताया कि प्रधानमंत्री ने लामिछाने को चुनाव में जीत के तुरंत बाद फोन कर उन्हें बधाई थी और आज दोबारा मुलाकात के दौरान भी उन्हें बधाई दी।
गौरतलब है कि आरएसपी सत्तारूढ़ गठबंधन का तीसरा बड़ा दल था जो प्रचंड द्वारा लामिछाने को उनकी नागरिकता विवाद के मद्देनजर उप प्रधानमंत्री व गृहमंत्री नहीं बनाए जाने पर सरकार से बाहर हो गया था।

लामिछाने की संसद सदस्यता उच्चतम न्यायालय ने संसदीय चुनाव लड़ने के दौरान वैध नागरिकता प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर इस साल के शुरुआत में रद्द कर दी थी। इसके बाद उन्हें अपनी नागरिकता वापस प्राप्त करने के लिए मजबूर होना पड़ा और उप चुनाव की तैयारी करनी पड़ी।
प्रधानमंत्री की लामिछाने के साथ ऐसे समय मुलाकात हुई है जब प्रचंड नीत आठ पार्टियों का गठबंधन आरएसपी को सरकार में शामिल करने की कोशिश कर रहा है।
आरएसपी ने अब तक सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया है। हालांकि, उसके मंत्री पहले ही सरकार से इस्तीफा दे चुके हैं।

Loading

Back
Messenger