रूस ने बृहस्पतिवार को मिसाइल और तोप से यूक्रेन के पूरब से लेकर पश्चिम तक के शहरों पर हमला किया जिससे कई स्थानों पर आग लग गई और कम से कम दो लोग मारे गए। कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
रूस द्वारा ये हमले ऐसे समय में किए गए हैं जब पोलैंड ने व्यापार विवाद के चलते हथियारों की आपूर्ति रोक दी है।
रूस ने तड़के बृहस्पतिवार को ‘अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस’ के मौके पर गत एक महीने के सबसे बड़े हमले को अंजाम दिया। मिसाइल से ये हमले ऐसे समय में किए गए जब न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा का सलाना सम्मेलन शुरू हुआ है, जहां पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को ‘आंतकवादी राष्ट्र’ करार दिया।
जेलेंस्की ने अपने भाषण में ‘यूक्रेन के शांति फॉर्मूले’ को सामने रखा। उनको बृहस्पतिवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और कांग्रेस नेताओं से मिलना था जहां 24 अरब अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त राहत पैकेज पर चर्चा होनी थी।
यूक्रेन के प्रमुख समर्थकों में से एक पोलैंड ने कहा कि वह अपने हथियारों की आपूर्ति पड़ोसी देश को करने पर रोक लगा रहा है क्योंकि वह स्वयं अपनी सेना का आधुनिकीकरण कर रहा है। लेकिन उसने इनकार किया कि इस निर्णय का संबंध यूक्रेन से अनाज के आयात पर अस्थायी रोक को लेकर उत्पन्न विवाद से है।
पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज़ मोराविएकी ने कहा कि इस फैसले से उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) और अमेरिका द्वारा पोलैंड के रास्ते हथियारों की होने वाली आपूर्ति प्रभावित नहीं होगी।
मोराविएकी ने जोर दिया कि पोलैंड अपने आर्थिक हितों की रक्षा करेगा, लेकिन यह भी कहा कि अनाज आयात को लेकर विवाद से यूक्रेन की सुरक्षा प्रभावित नहीं होगी।
इस बीच, बृहस्पतिवार को पूरे यूक्रेन में हवाई हमले के मद्देनजर चेतावनी देने वाले सायरन बजते रहे। रूस ने दर्जनों मिसाइलें दागी। उसने दक्षिणी खेरसॉन शहर में कम दूरी की मारक क्षमता वाले तोपों से गोले दागे।
खेरसॉन के क्षेत्रीय गवर्नर ओलेकसैंड प्रोकुदीन ने बताया कि बृहस्पतिवार को खेरसॉन में रूस के गोले एक रिहायशी इमारत पर गिरे जिससे दो लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि शहर में मिसाइलें इमारतों और कार पर गिरीं जिससे नौ साल की बच्ची सहित सात लोग घायल हो गए और आसापास आग लग गई।
यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि उसने रूस द्वारा दागी गई 36 से 43 क्रूज मिसाइलें निष्क्रिय कर दी है। उसने बताया कि अग्रिम इलाके खारकीव में एस-300 से मिसाइलें दागी गईं।
क्षेत्रीय गवर्नर अलेह सिनिहुबोव ने बताया कि कम से कम छह हमलों से खारकीव के स्लोबिस्की में असैन्य ढांचों को नुकसान पहुंचा है। शहर के महापौर ने बताया कि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यूक्रेन के आंतरिक मंत्री इल्होर क्लीमेंको ने बताया कि मध्य यूक्रेन के चेरकेसी में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं और एक व्यक्ति को मलबे से निकाला गया है। शहर में 23 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के 22 ड्रोन मार गिराए गए हैं जिनमें से 19 ड्रोन उसके नियंत्रण वाले क्रीमिया और यूक्रेन की सीमा के नजदीक कुर्स्क, बेलगोरोद और ओरयोल में मार गिराए गए।