Breaking News

Russia के विपक्षी नेता एलेक्सी नवनली की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई: रूसी खुफिया सेवा के प्रमुख

रूस की विदेशी खुफिया सेवा के प्रमुख ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी नेता एलेक्सी नवनली की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।
खुफिया प्रमुख का यह बयान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के घोर आलोचक रहे नवलनी की मौत के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठ रहे सवालों को शांत करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।

रूस में ‘एसवीआर’ के नाम से जाने जानी वाली शीर्ष खुफिया एजेंसी, विदेशी खुफिया सेवा के निदेशक सर्गेई नारयश्किन ने रूस के सरकारी टेलीविजन में प्रसारित एक साक्षात्कार में यह बात कही।
उन्होंने कहा,‘‘ कभी न कभी जीवन का अंत तो होता ही है….। नवलनी की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई।’’

नवलनी (47) की मौत 16 फरवरी को खार्प शहर के ‘पेनल कॉलोनी नंबर 3’ में हुई थी। उन्हें उग्रवाद के जुर्म में 19 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई थी।
रूसी अधिकारियों ने हालांकि अभी तक नवलनी की मौत के कारणों के बारे में कोई घोषणा नहीं की है लेकिन पश्चिम के कई नेताओं ने पुतिन पर आरोप लगाए हैं। नवलनी की मां को अपने बेटे का शव मिलने में आठ दिन का इंतजार करना पड़ा।

अधिकारियों ने पोस्टमॉर्टम का हवाला देते हुए शव देने में देरी की जिससे बेटे की मौत की पीड़ा से गुजर रही मां को वीडियो जारी कर पुतिन से बेटे का शव देने की अपील करनी पड़ी ताकि वह अपने बेटे का सम्मान पूर्वक अंतिम संस्कार कर सकें। शुक्रवार को नवनली का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था।

Loading

Back
Messenger