दोनों के मुलाकात की आई तस्वीरों में भाव-भंगिमा और चेहेर की खुशी देखते बनी। आपको बता दें कि एक तरफ जहां पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनकर आए हैं वहीं ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक जल्दी ही चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं। 4 जुलाई को ब्रिटेन में चुनाव होने वाले हैं। फिर ऋषि सुनक का क्या होगा ये पता चल जाएगा। लेकिन फिलहाल ऋषि सुनक जी7 की बैठक में पहुंचे और यहां उन्होंने आते ही पीएम मोदी से मुलाकात की है। जिस तरह से दोनों देशों के नेताओं की मुलाकात हुई है इसी दिशा में बातचीच भी बहुत अच्छी हुई है। पीएम मोदी ने इस बात की जानकारी खुद दी है। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रिटेन और भारत के बीच की स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप को एनडीए सरकार के दौरान जारी रखेंगे।
इसे भी पढ़ें: Modi in G7: मोदी-मेलोनी की मुलाकात, क्या हुई बाच?
पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर, टेक्नोलॉजी और ट्रेड में एक बहुत बड़ा स्कोप है। जहां भारत और ब्रिटेन साझेदार बनकर काम कर सकते हैं। डिफेंस सेक्टर को लेकर भी दोनों देशों के नेताओं के बीच बातचीत हुई है। मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने की काफी संभावनाएं हैं। हमने रक्षा क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने के बारे में भी बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने दोनों नेताओं के बीच बैठक को सार्थक बताया। दोनों नेताओं ने रक्षा एवं सुरक्षा, व्यापार एवं आर्थिक सहयोग, उच्च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों तथा लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें: क्यों वायरल हो रहा Joe Biden का वीडियो? बार-बार Meloni ने संभाला!
उन्होंने रोडमैप 2030’ के कार्यान्वयन और जारी एफटीए वार्ता में हुई प्रगति पर चर्चा की। सुनक और मोदी की पिछली मुलाकात गत वर्ष सितंबर में नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन में हुई थी, जब उन्होंने भारत के आम चुनाव से पहले एफटीए वार्ता में तेजी लाने पर सहमति जताई थी। अब व्यापार वार्ता हालांकि चार जुलाई को ब्रिटेन की नई सरकार के निर्वाचित होने के बाद ही पुनः शुरू होने की उम्मीद है। जनवरी, 2022 में शुरू हुई भारत-ब्रिटेन एफटीए वार्ता का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाना है। मोदी की सुनक के साथ बैठक फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ उनकी वार्ता के बाद हुई।