Breaking News

US में दो लापता नाबालिगों की तलाश के दौरान सात शव मिले

हैनरीटा। अमेरिका के ओकलाहोमा के एक ग्रामीण इलाकेमें प्राधिकारियों को दो लापता नाबालिगों की खोज में एक घर की तलाशी के दौरान सात लोगों के शव मिले।
ओकलाहोमा प्रांत जांच ब्यूरो के प्रवक्ता गेराल्ड डेविडसन ने बताया कि शव सोमवार को ओकलाहोमा शहर से करीब 145 किलोमीटर पूर्व स्थित हेनरीटा नगर के समीप मिले। इस नगर की आबादी करीब 6,000 है।
उन्होंने बताया कि सरकारी चिकित्सक को मृतकों की पहचान करनी होगी लेकिन प्राधिकारी अब लापता किशारों या वे जिस व्यक्ति के साथ थे, उसकी तलाश नहीं कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: US commission ने धार्मिक स्वतंत्रता के ‘उल्लंघन’ को लेकर भारतीय एजेंसियों पर प्रतिबंध की सिफारिश की

ओकमुल्गी काउंटी के शेरिफ एडी राइस ने मृतकों की पहचान की पुष्टि करने, शव कहां मिले या वहां से बरामद किसी भी हथियार के बारे में बताने से इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि सोमवार सुबह 14 वर्षीय इवी वेस्टर तथा 16 वर्षीय ब्रिटेनी ब्रीवर के लापता होने का परामर्श जारी किया गया था। इसमें कहा गया था कि दोनों को जेसी मैकफैडन के साथ जाते हुए देखा गया था जिसका प्रांत में यौन हिंसा से जुड़े अपराधों का इतिहास रहा है।
ब्रिटेनी ब्रीवर के पिता ने केओटीवी को बताया कि बरामद शवों में से एक शव उनकी बेटी का है।

Loading

Back
Messenger