Breaking News

सिंगापुर से ग्वांगझाऊ जा रहे विमान में खराबी के कारण सात लोग घायल

सिंगापुर से चीन के ग्वांगझाऊ शहर जा रहा एक विमान तकनीकी खराबी के कारण बीच हवा में लहराने लगा, जिससे उसमें सवार सात लोग घायल हो गए।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, घायलों में से एक को अस्पताल ले जाया गया है।

विमानन कंपनी स्कूट ने कहा कि शुक्रवार सुबह जब विमान ग्वांगझाऊ के पास पहुंचा, तो उसमें कुछ कंपनी खराबी आ गई।
कंपनी ने कहा कि बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 9.10 बजेअपने गंतव्य परउतरा।

इसने तड़के लगभग 5.45 बजे सिंगापुर से उड़ान भरी थी।
स्कूट ने कहा, ग्वांगझाऊ पहुंचने पर चार यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों को चोट लगने की बात सामने आई, जिनमें से एक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

Loading

Back
Messenger