उत्तरी इजराइल के एक शहर में लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में चार विदेशी श्रमिकों सहित सात लोगों की मौत हो गई। इजराइली अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इजराइल के मुख्य आपातकालीन चिकित्सा संगठन ने कहा कि उसके चिकित्सकों ने उत्तरी शहर हाइफा के एक उपनगर में 30 वर्षीय पुरुष और 60 वर्षीय महिला की मौत की पुष्टि की है। उसने कहा कि दो अन्य घायलों का उपचार जारी है।
सेना ने कहा कि लेबनान से करीब 25 रॉकेट इजराइल में दागे गए।
इससे पहले दिन में, लेबनान से दागे गए मिसाइल हमले में उत्तरी इजराइल के मेतुला प्रांत में चार विदेशी श्रमिकों सहित पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई थी।
हालांकि, मृतकों की नागरिकता के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
लेबनान का चरमपंथी समूह हिज्बुल्ला एक साल से अधिक समय से उत्तरी इजराइल में रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन दाग रहा है। वहीं, इजराइल भी जवाबी हमले कर रहा है।