Breaking News

शहबाज शरीफ जलवायु बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र का दौरा करेंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ 27वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी27) के तहत एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार से मिस्र की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।
विदेश कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य तथा वरिष्ठ अधिकारी भी जाएंगे।
प्रधानमंत्री शरीफ सीओपी27 के तहत सात और आठ नवंबर को शर्म अल-शेख जलवायु क्रियान्वयन सम्मेलन में भाग लेंगे।

सीओपी, जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसी) के तहत निर्णय लेने वाली सर्वोच्च संस्था है, जो जलवायु परिवर्तन से निपटने के सामूहिक प्रयासों की समीक्षा करने के लिए वार्षिक बैठक करती है।
इस साल यह बैठक छह से 18 नवंबर तक शर्म-अल-शेख रिजॉर्ट शहर में आयोजित की जा रही है।
सीओपी27 के अध्यक्ष के तौर पर मिस्र के निमंत्रण पर शरीफ नॉर्वे के अपने समकक्ष जोनास गहर स्तोर के साथ आठ नवंबर को ‘जलवायु परिवर्तन और कमजोर समुदायों की स्थिरता’’ पर एक उच्च स्तरीय बैठक की सह-अध्यक्षता भी करेंगे।

प्रधानमंत्री शरीफ का बैठक से इतर कई देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करने का भी कार्यक्रम है।
विदेश कार्यालय ने कहा कि सीओपी-27 ऐसे वक्त में आयोजित किया जा रहा है जब पाकिस्तान में और दुनिया के अन्य हिस्सों में लाखों लोग जलवायु परिवर्तन के प्रतिकूल असर का सामना कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger