Breaking News

Paksitan में क्यों बन गए सिविल वॉर जैसे हालात, भारत पर छोटे-छोटे परमाणु बम गिराने वाली धमकी देने वाले शेख रशीद गिरफ्तार, अगला नंबर इमरान का है?

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं के दिन बहुत बुरे चल रहे हैं। हर दिन कोई न कोई नेता जेल जा रहा है। 25 जनवरी को राजद्रोह के मामले में फवाद चौधरी गिरफ्तार हुए। उनकी कल रात जमानत हुई। वहीं कल रात पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद को रावलपिंडी से गिरफ्तार किया गया है। शेख रशीद वही नेता हैं जो भारत पर छोटे-छोटे परमाणु बम गिराने की बात कहते नजर आए थे। अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या अगला नंबर इमरान खान का है? पाकिस्तान की महंगाई ने वैसे ही कमर तोड़ रखी है और जनता दो जून की रोटी के लिए तरस रही है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ दुनियाभर से पैसे मांग रहे हैं। ऐसे में जिस तरह से पाकिस्तान की सरकार इमरान खान से बदला ले रही है। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan India Defense Budget: पाकिस्तान से 7 गुणा ज्यादा हुआ भारत का रक्षा बजट, जानें चीन कितना करता है डिफेंस पर खर्च

विपक्ष के नेताओं को जेल भेज रही है। उससे पाकिस्तान गृह युद्ध के रास्ते पर जाता नजर आ रहा है। शेख रशीद पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री हैं। उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए भारत पर परमाणु हम गिराने की गीदड़भभकी भी दी थी। शेख रशीद ने हाल ही में इमरान खान को मारने की साजिश रचने का बयान दिया था। आसिम अली जरदारी को लेकर ये बयान दिया गया था।  पाकिस्तान में ताजा हालात ऐसे हो चले हैं कि चारों तरफ हंगामा है और धरने प्रदर्शन का शोर है। विपक्षी तहरीक-ए-इंसाफ के नेताओं की बढ़ती गिरफ्तारी से इमरान खान की पार्टी पीटीआई के नेता सड़कों पर नजर आ रहे हैं। दावा है कि इमरान के पूर्व मंत्री रशीद को इस्लामाबाद पुलिस जबरन उनके घर से उठा ले गई। 

इसे भी पढ़ें: अदालत ने राजद्रोह के मामले में पाकिस्तान के पूर्व सूचना मंत्री Fawad Chaudhry को जमानत दी

 पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को मिली जमानत

पाकिस्तान की एक अदालत ने राजद्रोह के एक मामले में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी को बुधवार को जमानत दे दी और उनकी रिहाई का आदेश दिया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी सहयोगी 52 वर्षीय चौधरी को पिछले सप्ताह लाहौर में उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग के सचिव की शिकायत पर इस्लामाबाद के कोहसर पुलिस थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

Loading

Back
Messenger