Breaking News

Singapore: कोविड संबंधी पाबंदियों का उल्लंघन करने के जुर्म में भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल

सिंगापुर। सिंगापुर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को कोविड-19 संबंधी सख्त पाबंदियों का उल्लंघन करते हुए अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में 21 महीने से अधिक समय की जेल की सजा सुनायी गयी और उस पर 5,000 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के मुताबिक, के. प्रदीप राम (41) पर एक पुलिस अधिकारी को धमकी देने तथा एक अन्य अधिकारी को अपशब्द कहने का भी आरोप है।
यह घटना 2020 की है। उसे 10 साल तक वाहन चलाने से अयोग्य घोषित भी किया गया।
उसने खतरनाक रूप से गाड़ी चलाकर किसी को नुकसान पहुंचाने और एक पुलिस अधिकारी को अपशब्द कहने समेत चार आरोप स्वीकार कर लिए थे।

इसे भी पढ़ें: America में एक अदालत ने गर्भपात की दवा पर नयी रोक लगाई, अंतिम निर्णय उच्चतम न्यायालय करेगा

उप लोक अभियोजक टिमोथस कोह ने बताया कि 24 मई 2020 को रात करीब नौ बजे राम और उसका दोस्त प्रवीण रात्रिभोज पर एक अन्य मित्र के घर पहुंचे।
कोह ने बताया कि वहां से निकलने के बाद नशे में धुत राम और प्रवीण एक-दूसरे से झगड़ने लगे और राम ने खतरनाक तरीके से गाड़ी चलायी। उसने सड़क के एक ओर लगे अवरोधक को टक्कर मारी और इस दौरान प्रवीण के कपड़े लॉरी में फंस गए और वह सड़क पर घसीटता चला गया। उसे काफी चोटें आयी थीं।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रवीण के लिए एम्बुलेंस मंगायी। राम ने पुलिस अधिकारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया।
इन सभी अपराधों में राम को 21 महीने और दो सप्ताह की जेल की सजा सुनायी गयी है।

Loading

Back
Messenger