Breaking News

Singapore Police इजराइल-हमास संघर्ष पर विरोध-प्रदर्शनों को अनुमति नहीं देने पर अडिग

सिंगापुर बोटेनिक गार्डन में सप्ताहांत पर मार्च निकालने के ऑनलाइन आह्वान के बीच सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) इजराइल-हमास युद्ध से संबंधित विरोध-प्रदर्शनों को अनुमति नहीं देने के अपने रुख पर कायम है।

सिंगापुर बोटेनिक गार्डन, ब्रिटेन और अमेरिका दूतावास के निकट एक विशाल पार्क है, जहां अधिकतर राजनयिक सम्मेलन आयोजित किये जाते हैं।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि वह इजराइल-हमास संघर्ष पर वॉक-आउट सिंगापुर नाम के एक कार्यक्रम के लिए सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे अभियान से भली भांति वाकिफ है।

एसपीएफ ने बताया कि पुलिस ने बृहस्पतिवार को आयोजक से संपर्क किया और इस मामले पर उसे नसीहत दी गयी है।
चैनल न्यूज एशिया ने एसपीएफ के हवाले से एक खबर में बताया, ‘‘इस तरह के आयोजनों के लिए पुलिस की मंजूरी की आवश्यकता होती है।’’

पुलिस ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन एक अपराध है।
इस सप्ताह की शुरुआत में अधिकारियों ने बताया था कि उन्हें सिंगापुर एयरशो में इजराइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के आह्वान के बारे में जानकारी है और उन्होंने चेतावनी जारी कर कहा कि बिना मंजूरी के इस तरह की सार्वजनिक सभा या जुलूस का आयोजन या उसमें भाग लेना गैरकानूनी है।
सिंगापुर में अगले मंगलवार से होने वाले छह दिवसीय एयर शो में इजराइली रक्षा दल हिस्सा ले रहा है।

Loading

Back
Messenger